कोटा शहर पुलिस शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री को रोकने के लिए एक्शन मोड में है। शहर पुलिस अब बडा अभियान ऐसे बदमाशों के खिलाफ चलाने जा रही है जो कि शहर में चरस, गांजा, अफीम समेत अवैध ड्रग्स की तस्करी और बेच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया है। एसपी अमृता दुहन ने बताया कि शहर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया है। इसमें पुलिसकर्मी अपने अपने एरिया में ऐसे लोगों को चिन्हीत करेंगे जो कि इस तरह के अवैध कारोबार से जुडे़ हुए है। उन पर नजर रखी जाएगी और कार्यवाही की जाएगी। जहां जहां शहर में इस तरह की गतिविधियां होती है वहां पर कार्यवाही होगी। उन्होंने इस संबध में शहरवासियों से भी अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना मिलती है या जानकारी है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रहेगी और पुलिस मादक पदार्थों की बिक्री खरीद करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। पुलिस ने अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए नांता में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास सात किलो गांजा भी बरामद हुआ है। आरोपी इसे शहर में खपाना चाहता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कोटा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप:कोटा पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक्शन मोड में
