कोटा में बूढादीत थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बडौद निवासी सुनीता की मौत इलाज के दौरान एमबीएस हॉस्पिटल में हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ASI नंदकिशोर के अनुसार, सुनीता ने रात करीब 10 बजे परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गई। रात 1 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और दस्त होने पर परिजन उसे सुल्तानपुर हॉस्पिटल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने कोटा रेफर कर दिया। 10वीं तक पढ़ी सुनीता को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बेटी की अचानक मौत से परिजन बिलख पड़े। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।