कोटा जिला आबकारी विभाग की टीम ने शहर के शॉपिंग सेंटर फर्नीचर मार्केट इलाके में अवैध बीयर बार पर छापा मारा है। टीम ने मौके से हरियाणा निर्मित 14 शराब की बोतलें, राजस्थान निर्मित 46 बीयर व 5 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की हैं। मौके लावा किचन एंड बार संचालक करण आहूजा को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी भंवर जनागल, आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे की अगुवाई में आबकारी निरीक्षक विपिन मीणा सहित ईपीएफ जाब्ता मौजूद रहा। जिला आबकारी अधिकारी भंवर जनागल व आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुमानपुरा इलाके में फर्नीचर मार्केट में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से बार का संचालन किया जा रहा है। जिस पर शाम 6 बजे करीब टीम मौके पर पहुंची। बिल्डिंग के रूप टॉप (चौथे माले)पर अवैध रूप से बार संचालित किया जा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि संचालक के पास फूड लाइसेंस था। बार का लाइसेंस नहीं था। दीपावली के समय से इस बार का संचालन किया जा रहा था। टीम ने मौके से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 14 बोतल, राजस्थान की 46 बीयर व 5 अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की है। एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर मौके पर मिले केयर टेकर/संचालक करण आहूजा को गिरफ्तार किया है।