कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से महावीर नगर स्थित 132 केवी जीएसएस में 80 एमवीए क्षमता का जम्बो ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इसके चलते प्रसारण निगम की ओर से 3 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण केईडीएल के जीएसएसों को 3 घंटे बिजली नहीं मिल सकेगी और इनसे जुड़े नए कोटा के कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। नए कोटा क्षेत्र में आज 3 घंटे बिजली बंद रहेगी
कोटा में आज 4 घंटे तक बिजली बंद:जम्बो ट्रांसफार्मर स्थापित के चलते लिया शटडाउन, कई इलाके प्रभावित
