Site icon Raj Daily News

कोटा में एटीएम में डुप्लीकेट चाबी से ठगी,2 गिरफ्तार:यूट्यूब से सीखा तरीका, ग्राहकों के पैसे निकालने के लिए मशीन में लगाते थे टेप

whatsapp image 2025 07 02 at 123821 fotor 20250702 1751440181 WbyZNM

कोटा के जवाहर नगर इलाके में एसबीआई के एटीएम से एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से लोगों के खातों से पैसे निकालकर वारदात को अंजाम दिया। एटीएम की देखरेख कर रही कंपनी के प्रतिनिधि और एक ग्राहक ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक वर्मा और उसका नाबालिग साथी केवल एटीएम ठगी के लिए कोटा आए थे। दोनों फ्लाईओवर के नीचे सोते थे और एसबीआई के जवाहर नगर एटीएम को निशाना बनाया था। ऐसे करते थे ठगी
आरोपियों ने यूट्यूब से डुप्लीकेट चाबी बनाने और एटीएम खोलने की तकनीक सीखी। वे मशीन के ट्रेलर पर टेप चिपका देते, जिससे ट्रांजैक्शन के बाद पैसा बाहर नहीं निकलता और मशीन में फंस जाता। फिर डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलकर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार दोनों एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखते थे। यह पहली बार कोटा आए थे, लेकिन इससे पहले कानपुर में भी ऐसी वारदात कर चुके हैं। इसका मामले का खुलासा एसबीआई एटीएम के प्रबंधन देख रही कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह और एक ग्राहक नकुल चौहान ने किया। घटना के बाद दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Exit mobile version