whatsappvideo2025 06 17at114427am ezgifcom resize 1750142540 eIcJIc

जिले के कैथून इलाके में करंट से 21 भैंसों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रात को 11 केवी बिजली का तार टूटने की वजह से करंट फैला, वहां खड़ी भैंस करंट की चपेट में आ गई। सुबह देखा तो भैंसे मृत मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी है। घटना मवासा-ढाणी माल की है। भैंस मालिक रामदयाल ने बताया कि हादसे में उसकी 19 भैंसों की मौत हुई है। जबकि दो भैंसे अन्य लोगों की है। रात को बारिश के साथ हवा चल रही थी। ढाणी की माल में बिजली के पोल पर लगा तार पहले से लूज था। हवा चलते ही बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। करंट फैलने से वहां से गुजर रही 21 भैंसे चपेट में आ गई। 5 लीटर दूध देने वाली भैंस 80 से 90 हजार की आती है। करीब 16 लाख का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

You missed