Site icon Raj Daily News

कोटा में कलेक्टर पीयूष सामरिया ने पदभार संभाला:बोले, सीवरेज कनेक्शन व लाइन की सफाई समय पर हो, स्टूडेंटस् को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिले

कोटा के नए कलेक्टर पीयूष सामरिया ने आज ऑफिस में पदभार संभाला। इस दौरान कलेक्टर पीयूष सामरिया ने भास्कर से बातचीत में कोटा को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि कोटा का अर्बनाइजेशन काफी तेज गति से हो रहा है। अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर पर लोगों को बेहतर सुविधा मिले, कॉलोनी में सीवरेज कनेक्शन समय पर हो जाए, जितनी भी सीवरेज की लाइन है उनकी निर्धारित समय पर सफाई हो जाए। वाटर सप्लाई का इंफ्रास्ट्रक्चर भी समय पर इंप्रूव करें। कोटा में 24 घंटे पानी की सप्लाई का लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उस हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की वर्किंग करेंगे। जितनी भी हमारी आधारभूत सुविधा है वो लोगों को समय पर मिल जाए। उन्होंने कहा कि बारिश का समय काफी रिस्की समय होता है।कई बार हमारा कंट्रोल नहीं रहता और ऐसे पॉइंट्स पर चले जाते हैं जो काफी खतरनाक हो सकता है, एक्सीडेंट की संभावना रहती है। लोगों से आग्रह है कि सतर्कता बनाए रखें। सुरक्षित पिकनिक स्पॉट पर ही इंजॉय करें। कोटा, कोचिंग का बड़ा हब रहा है। पूरे विश्व में कोटा कोचिंग की पहचान है। देश भर के बच्चे यहां आते हैं। कई कारणों के वजह से यहां धीमी गति हो गई है। प्रयास करेंगे इसे फिर से ठीक करें। बच्चों को हेल्दी वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। बच्चो के पेरेंट्स को भी आश्वासन मिले कॉन्फिडेंस आए।

Exit mobile version