कोटा में कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पड़ोस में रहने वाली कोचिंग छात्रा से कई दिनों से रेप कर रहा था। आरोपी और पीड़ित दोनों ही नाबालिग हैं। छात्रा की कोचिंग से लगातार गैरमौजूदगी के बाद परिवार को घटना की जानकारी मिली। आरोपी के खिलाफ 8 जुलाई को भीमगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया- आरोपी युवक छात्रा के घर के पड़ोस में ही रहता है। आरोपी करौली का रहने वाला है। वो दो साल से कोटा में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है। पुलिस के अनुसार 17 साल का स्टूडेंट और 15 साल की छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद वह लड़की से मिलने लगा। कोचिंग के समय जबरन लड़की को ले जाता था परिवार को आरोप है कि बेटी का कोचिंग जाने का समय होता तो आरोपी उसे जबरन अपने साथ ले जाता था। बीते एक महीने में कई बार बेटी कोचिंग पर गैर हाजिर रही तो हमें इसका पता लगा। पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया हैं। आरोपी स्टूडेंट फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। …. राजस्थान में रेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… 10-11 साल की दो बेटियों का रेप करता था पिता:मां ने केस करने से मना किया, जयपुर पुलिस ने हिडन कैमरे से बयान लेकर गिरफ्तार किया जयपुर में एक पिता खुद की 10 और 11 साल की बेटियों का रेप कर रहा था। मां समाज और पति के डर से केस नहीं करवाना चाहती थी। हिडन कैमरे से बच्चियों और मां के बयान लेकर एफआईआर दर्ज की। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply