whatsapp image 2025 04 19 at 50230 am 1 fotor 2025 1745032443 QaDHej

कोटा में खनन माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है। चेकिंग के दौरान डंपर को रोकने पर डंपर चालक होमगार्ड को ही किडनैप कर अपने साथ ले गया। नया नोहरा होते हुए वापस रेलवे क्रॉसिंग की तरफ कच्चे रास्ते फारेस्ट एरिया में ले गया। करीब 20 किलोमीटर तक उसे अपने साथ गाड़ी में घुमाया। फिर सड़क पर पटक कर चला गया। गार्ड के साथ मारपीट की। इस दौरान चेकिंग में लगी माइनिंग विभाग की टीम ने डंपर का पीछे किया। घटना में होमगार्ड घायल हुआ है। माइनिंग फॉरमेन ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ उद्योग नगर थाने में शिकायत दी है। माइनिंग विभाग के सीनियर फॉरमेन में गंगाधर मीणा ने बताया अवैध खनन परिवहन के खिलाफ विभाग में अभियान चला रहा है, इसी के तहत माइनिंग विभाग की टीम देर रात 1:30 बजे के आसपास कैथून पुलिया (बाईपास) NH 27 पर गश्त कर रही थी। टीम में 2 होमगार्ड व ड्राइवर थे। टीम ने डम्पर को रुकवाया। डम्पर में ग्रेवल भरा हुआ था। डम्पर को जब्त करने के लिए होमगार्ड परमपाल सिंह गाड़ी में बैठ गया। परमपाल के गाड़ी में बैठते ही डंपर चालक ने गाड़ी को भगा दिया।हमने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।डम्पर को एक कार भी एक्सकोर्ट कर रही थी। हमारी टीम ने डंपर व कार का पीछा किया। वह करीब 20 किलोमीटर तक गाड़ी को भगाते ले गए। फिर फॉरेस्ट इलाके में होमगार्ड को पटक दिया। घटना में होमगार्ड परमपाल सिंह के चोट लगी है। इसके बाद उद्योग नगर थाना में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ शिकायत की है। डंपर चालक का मोबाइल जप्त किया है।

By

Leave a Reply