शहर की दादाबाड़ी थाना पुलिस ने दिन दहाड़े चोरी करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी पकड़ा है। आरोपी नशे के आदी हैं। जो नशे की लत पूरा करने के लिए चोरियां करते हैं। फिर चोरी का सामान कबाड़ी को बेच देते हैं। पुलिस ने चोरी के आरोप में सत्यनारायण उर्फ गोलू (28) निवासी सकतपुरा,आमीन मोहम्मद (20) निवासी किशोरपुरा ईदगाह के पास व कबाड़ी राकेश नायक (29) निवासी घोड़ा बस्ती को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के दो गेट बरामद किए हैं। CCTV में कैद हुई थी घटना
दादाबाड़ी थाना सीआई नरेश मीणा ने बताया कि आरोपियों ने दादाबाड़ी थाना क्षेत्र से दो मकानों से लोहे के गेट चुराए थे। एक मकान में 17 जुलाई को हुई चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। चोरी के आरोपी सत्यनारायण व आमीन को पकड़कर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी के गेट कबाड़ी राकेश को बेचना बताया। जिसपर राकेश के पास से चोरी के गेट बरामद किए।तीनों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी में काम मे ली बाइक को जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य जगहों पर चोरी करना कबूला है।
