कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र जमीन विवाद में गांव के दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। घटना में दोनों पक्ष की महिलाओं समेत 8-9 लोग घायल हो गए, जिन्हें न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना गरडा नलोदी गांव की है। कनवास थाना SHO श्यामाराम विश्नोई ने बताया- बंजारा समाज के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था। सोमवार को दोनों पक्षों के 9 लोगों को पांबद किया था। दोनों पक्षों के कुछ घायल कोटा हॉस्पिटल में भर्ती है। उनके बयान लिए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है। जमीन को लेकर विवाद
एक पक्ष के राम सिंह ने बताया- उनके बड़े भाई ने गजनी बाई से काफी साल पहले 5 बीघा जमीन खरीदी थी। गजनी बाई के परिजन उसमें से कुछ जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। खेत पर सोमवार को इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस में दी थी। दोपहर में गंगाराम सहित उसके परिवार वालों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में जयसिंह,बतूल बाई, बबलू व मेरे चोट लगी है। सभी हॉस्पिटल में भर्ती है। दूसरे पक्ष के मनोज बंजारा ने बताया- 4 बीघा जमीन को लेकर झगड़ा उनके चाचा गंगाराम का था। गांव के कुछ लोगों ने घर पर आकर चाचा, पत्नी,छोटे भाई व बेटी पर हमला किया। हमले में पत्नी लीला बाई,छोटा भाई हेमराज,चाची नैनी बाई, बेटी सीमा के चोट लगी है। आरोपियों ने लाठी, पत्थर से वार किया। सभी हॉस्पिटल में भर्ती है।