धुलंडी के त्योहार पर शहर में पानी का संकट नहीं होगा। इसके लिए जलदाय विभाग (PHED) ने विशेष तैयारी की है। धुलंडी के दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी कॉलोनियों में पर्याप्त दबाव से पानी की सप्लाई की जाएगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि धूलंडी के दिन आम जनता को राहत देते हुए सुबह से लेकर शाम तक शहर के सभी कॉलोनी में पर्याप्त दबाव के साथ पानी की सप्लाई की जाएगी। जिससे धुलंडी के दिन आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। सामान्य दिनों में शहर के विभिन्न जलशोधन केन्द्रों से 450 एमएलडी जलशोधन किया जाता है। धुलंडी के दिन इसे बढ़ाकर 530 एमएलडी किया जा रहा है। यानी त्योहार पर 80 एमएलडी एक्ट्रा पानी सप्लाई किया जा रहा है। कोटा में अकेलगढ़ के अलावा सकतपुरा व श्रीनाथपुरम में जल उत्पादन केन्द्र हैं। धुलंडी पर अकेलगढ़ से 280, सकतपुरा से 200 व श्रीनाथपुरम से 50 एमएलडी जल उत्पादन किया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी कर रखी है।