Site icon Raj Daily News

कोटा में नए कानून के तहत अपराधियों की संपत्ति कुर्क:11 क्रिमिनल्स की कार, बाइक, फ्रीज और स्कूटी जब्त की, हत्या-लूट कर चुके बदमाश

whatsapp image 2025 03 12 at 190743 fotor 20250312 1741786950 awssQf

कोटा शहर में पहली बार अपराधियों की संपत्ति की कुर्की धारा 107 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कार्रवाई की गई। 11 सक्रिय अपराधियों की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई। इसमें 2 स्कूटी, 7 मोटरसाईकिल, 2 कार, 1 फ्रिज और 1 आवासीय भूखण्ड की कुर्की की गई। नए कानून के तहत कार्रवाई एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, लूट, चोरी, धोखाधड़ी एवं अन्य आपराधिक कृत्यों से संपत्ति कमाने वाले 11 अपराधियों को जिला कोटा शहर पुलिस द्वारा चिह्नित करते हुए कार्रवाई की गई। संपति की कुर्की नए कानून की धारा 107 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कार्रवाई की गई है। इन अपराधियों की संपत्तियां कुर्क की

Exit mobile version