शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के स्वराज हाउसिंग सोसाइटी के फ्लेट में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक राहुल बेरवा (30) की पत्नी होली का त्योहार मनाने गांव गई हुई थी। मृतक बारां जिले के छाबड़ा का रहने वाला है। कोटा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पंखे पर बनाया था फंदा बोरखेड़ा थाने के हेडकांस्टेबल धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी एक युवक अपने कमरे का गेट नहीं खोल रहा है। स्वराज हाउसिंग सोसाइटी में पहुंचे कमरे का गेट खोला तो युवक पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ था। मृतक युवक की पत्नी का भाई और जीजा मौके पर पहुंच गए थे। मृतक युवक के शव को पंखे से उतार कर एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कारणों की जांच में जुटी पुलिस मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है आते ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृतक युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इसका अभी पता नहीं चला है। होली का त्योहार मनाने के लिए पत्नी और बच्चे गांव गए हुए थे मृतक मूल रूप से छाबड़ा का रहने वाला है।