जिले के बपावर थाना क्षेत्र में बंद पड़ी खान में युवक डूब गया। युवक की बाइक व कपड़े खान के बाहर पड़े मिले। घटना सोमवार शाम 4 बजे के आसपास की है। पता लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू के लिए SDRF व निगम की गोताखोर टीम को बुलाया गया। टीम ने रात में रेस्क्यू अभियान चलाया। आज सुबह 9 बजे करीब युवक का शव बाहर निकाला जा सका। युवक रिंकू बागरी (18) बपावर का रहने वाला था। लटूरी के पूर्व सरपंच मनीष ने बताया कि खान के पास बाइक व कपड़े पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। जिसके बाद मैंने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को सूचना दी। मौके पर जाकर रात को ट्रैक्टर बुलवाए। रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर की लाइट की रौशनी में रेस्क्यू शुरू किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। खान 10- 12 फीट गहरी थी। उसमें पानी भरा हुआ था। आज सुबह जल्दी फिर से SDRF व निगम की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। 9 बजे करीब युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। बपावर थाना SHO अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को युवक रिंकू खान पर नहाने आया था। शाम साढ़े 4 बजे करीब उसकी बाइक व कपड़े खान के पास पड़े मिले। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए SDRF व निगम की टीम को बुलाया। रात को युवक को तलाशा। लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह 9 बजे करीब युवक की डेड बॉडी को खान से बाहर निकाला। युवक रिंकू का परिवार मूलरूप से फागी जयपुर का रहने वाला है। जो पिछले 3 साल बपावर में रहकर जानवरो का व्यापार कर रहा है।