Site icon Raj Daily News

कोटा में बायीं मुख्य नहर में 50 क्यूसेक पानी छोड़ा:हाड़ौती में किसानों को मिलेगी राहत, अधिकारी बोले- डिमांड आने पर डिस्चार्ज बढ़ाएंगे

हाड़ौती के किसानों के लिए राहतभरी खबर है। सीएडी प्रशासन ने आज से बायीं मुख्य नहर (LMC) में पानी छोड़ दिया है। दोपहर 4 बजे करीब सीएडी के अधिकारियों ने LMC हेड पर पूजा अर्चना की। इसके बाद गेट खोलकर 50 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया। हरेत लाल मीणा, SE( LMC) सीएडी ने बताया कि फिलहाल 50 क्यूसेक पानी छोड़ा है, डिमांड आने पर पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया जाएगा। खरीफ की फसलों को मिलेगा फायदा
केशोरायपाटन शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया कि खरीफ की फसल(धान) के लिए आज से नहरों में पानी प्रवाहित कर दिया गया। इससे टेल तक के किसानों ने खुशी जताई है। युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा नहरी पानी किसानों के लिए अमृत के समान है। धान की फसल के लिए पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। नहरों में पानी छोड़ने से किसानों का अतिरिक्त खर्चा बचेगा। साथ ही बिजली की खपत भी कम होगी। समय पर नहरों में पानी छोड़ने से केशवरायपाटन, तालेड़ा, खटकड़, अजेता कापरेन, माखीदा, लबान, देही खेड़ा समेत टेल क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version