कोटा में युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजन को उसका शव गुरुवार को पड़ोसी की छत पर मिला। उसके गले और पेट पर खराेंच के निशान थे। मामला सिमलिया थाना क्षेत्र के कालारेवा गांव का है। युवती के कमरे से मिले लेटर से पता चला कि पड़ोसी युवक ने उसे छत पर मिलने बुलाया था। युवती की 2 महीने बाद शादी थी। SHO सुरेश शर्मा ने बताया- युवती प्रीति सेन (23) कालारेवा गांव रहने वाली थी। एमबीएस हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। लेटर भेजकर आखिरी बार मिलने बुलाया था
युवती के चचेरे भाई बिट्टू ने बताया- पड़ोस में रहने वाले युवक शैतान राव से प्रीति बातचीत करती थी। डेढ़ महीने पहले प्रीति की सगाई हुई थी। तब से प्रीति ने शैतान से बातचीत करना बंद कर दिया था। शैतान ने बुधवार सुबह हमारे परिवार के ही छोटे बच्चे के हाथ प्रीति के लिए लेटर भेजा था। लेटर में रात के समय आखिरी बार मिलने की बात लिखी थी। शैतान और प्रीति के घर के बीच में केवल एक मकान की दूरी है। परिजन सुबह उठे तो कमरे में नहीं मिली
बिट्टू ने बताया- प्रीति बुधवार रात 11 बजे तक परिवार के साथ थी। उसके बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। परिवार के लोग गुरुवार सुबह 7:30 बजे चाय के लिए उसे बुलाने कमरे में गए, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने गांव में ढूंढा, लेकिन नहीं मिली। परिजन तलाश करते-करते छत पर गए। तब पड़ोसी की छत पर अचेत पड़ी दिखी। सभी पड़ोसी की छत पर गए। प्रीति की गर्दन पर सूजन थी। पेट और गले पर नाखून के खरोंच के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। प्रीति ने 10वीं तक पढ़ाई कर रखी थी। चार बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी। दो बहनों की शादी हो चुकी है। प्रीति और उसकी बहन की दो महीने बाद शादी होनी थी। पिता खेती करते हैं। फोटो,वीडियो-महावीर, सिमलिया।
