कोटा के दंपती ने समाज सेवा की अनूठी प्रेरणादायी मिसाल पेश की है। चार्टर्ड अकाउंटेंट चंचल सिंह राजोरा व उनकी अरुणा अशावत ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर मेडिकल कॉलेज कोटा को एक एम्बुलेंस डोनेट की है। राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर व पूरे परिवार की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज, कोटा की प्रिंसिपल डॉ. संगीता माहेश्वरी व न्यू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. निलेश जैन को एक एंबुलेंस सेवा भेंट की। वर्तमान में चंचल सिंह राजोरा अहमदाबाद में निजी कंपनी मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) कार्यरत हैं। उन्होंने ने यह पुनीत कार्य स्वर्गीय डॉ. सतेन्द्र सिंह ( पिता) की स्मृति में किया है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल मंत्री नागर ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर समाज को समर्पित किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के अधिकारी, चिकित्सक और अन्य लोग भी मौजूद रहे। राजोरा ने कहा, यह सेवा मेरे पिता के समाज-हितैषी आदर्शों को समर्पित एक छोटी-सी श्रद्धांजलि है।
मौके पर मौजूद लोगों व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह दंपती समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बना है।