कोटा के नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरूवार से अंडर 20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। पहलवानों की जोर आजमाइश और कुश्ती के दांव देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। मुकाबलों के दौरान दर्शक और साथी खिलाड़ी पहलवानों का जोश बढ़ाते भी नजर आए। झुंझुनूं निवासी पहलवान छगन मीणा को 51000 का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि राजस्थान में कुश्ती का स्वर्णिम युग लौटाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेगी और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ने का मौका भी उपलब्ध करवाया जाएगा। दत्ता ने कहा कि यह राजस्थान राज्य कुश्ती संघ का दायित्व है कि पहलवानों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करे। इसके लिए हम सुविधाहीन खिलाड़ियों को भी वे सभी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे जो उनकी प्रतिभा को संवारने के लिए आवश्यक हैं। हमारा प्रयास होगा कि बिना भेदभाव किए प्रतियोगिता का आयोजन हो ताकि क्षमतावान खिलाड़ी आगे जाएं और अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। आमजन को कुश्ती से जोड़ने के लिए कई प्रकार की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि जनता विशेषकर युवा क्रिकेट की तरह कुश्ती से भी जुड़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कि कुश्ती हमारी संस्कृति और विरासत का अभिन्न अंग है। युगों-युगों से भारत में कुश्ती खेली जा रही है। यह सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने का भी महत्वपूर्ण साधन है। राजस्थान में कुश्ती अब एक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। राजस्थान कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी अध्यक्ष राजीव दत्ता के नेतृत्व में एक नए युग का शुभारंभ करेगी।
इससे पूर्व कोटा जिला कुश्ती संघ के सचिव हरीश शर्मा, कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह बराड़, सह सचिव भानुप्रताप, समाज सेवी यश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। दिन भर चले मुकाबले, फाइनल आज
राज्य स्तरीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता के तहत गुरूवार को दिन भर महिला और पुरूष वर्ग के विभिन्न कैटेगरी में कुश्ती के मुकाबले हुए। पहलवानों की जोर आजमाइश और कुश्ती के दांव देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। मुकाबलों के दौरान दर्शक और साथी खिलाड़ी पहलवानों का जोश बढ़ाते भी नजर आए। प्रतियागिता के अंतिम दिन शुक्रवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद समापन समारोह होगा। छगन मीणा को दिया 51000 का पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान झुंझुनूं निवासी पहलवान छगन मीणा को 51000 का नकद पुरस्कार दिया गया। राजस्थान कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के बाद राजीव दत्ता ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान को एक लाख, रजत पदक जीतने वाले पहलवान को 51000 जबकि कांस्य जीतने वाले पहलवान को 31000 का पुरस्कार दिया जाएगा। छगन मीणा ने पिछले दिनों उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता था। इसी श्रृंखला में यह राशि दी गई।
