कोटा में बीती रात मौसम ने करवट बदली। दिनभर की तेज उमस के बाद रात 12 बजे शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरू हुई। आसमान में बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश से तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बारिश और तेज हवाओं के कारण केडीएल ने सुरक्षा के मद्देनजर कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी। स्टेशन, भीमगंजमंडी, खेड़ली फाटक और कुन्हाड़ी सहित कई क्षेत्रों में देर रात तक बिजली नहीं थी। गणेश नगर तालाब इलाके में तो सुबह 8 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में प्री-मानसून की एंट्री हो चुकी है और 20 जून के बाद कभी भी मानसून राजस्थान में दस्तक दे सकता है। वहीं वार्ड नंबर 53 के बालाजी नगर में खराब सफाई व्यवस्था के कारण बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।