Site icon Raj Daily News

कोटा में रिमझिम बारिश का दौर जारी:बैराज के दो गेट खोले, मौसम विभाग की बरसात की चेतावनी, अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश

कोटा में आज सुबह से रिमझिम बारिश को दौर जारी है। कई इलाकों में रुक रुक हो रही बारिश हो रही है। रिमझिम बारिश के बीच बच्चो को स्कूल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में लगातार बारिश व मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहने व अवकाश स्वीकृत कराया बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों,उपखंड अधिकारियों को आदेश को इस आदेश की अक्षरश पालन करवाने और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कैचमेंट एरिया में बारिश होने से चंबल के बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। इसके चलते बैराज के गेट 2 खोले गए है। नितेश कुमार वर्मा सहायक अभियंता कोटा बैराज में बताया 2 गेट 2-2 फीट खोलकर 5 हजार 2 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज की भराव क्षमता 854 फीट है। वर्तमान में जलस्तर 852.60 फीट है।

Exit mobile version