जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर कोटा मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) ने विरोध जताया है। कोटा मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमबीएस, जेकेलोन, एसएसबी,न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रामपुरा हॉस्पिटल में रेजिडेंट आज काली पट्टी बांध कर काम कर रहे है। कोटा रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया- घटना के विरोध में कोटा के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने देर रात एमबीएस के हॉस्टल के बाहर कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। आज कोटा मेडिकल कॉलेज से जुड़े 600 के करीब रेजिडेंट डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है। डॉ. राकेश विश्नोई को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कोटा की एसोसिएशन, जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ खड़ी है। हमारी मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ये था मामला
जोधपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ.राकेश विश्नोई ने शुक्रवार (13 जून) को जहर खा लिया था। इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई थी।डॉक्टर ने मौत से पहले एक वीडियो में कहा- फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी थीसिस को लेकर परेशान कर रहे हैं। जिसके चलते मैंने ये कदम उठाया।