Site icon Raj Daily News

कोटा में लावारिस हालात में डेड बॉडी मिली:सड़क पर पड़ी थी 40 साल के व्यक्ति की लाश, नहीं हुई पहचान

whatsapp image 2025 03 15 at 81957 am fotor 202503 1742007571 eVieHG
WhatsAppFacebookTwitterXShare

शहर के रानपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर एक व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से जानकारी ली। मृतक के बारे में पता नहीं लगा। जिसके बाद शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। हुलिए से व्यक्ति की उम्र 30-40 साल की बीच बताई गई है। रानपुर थाना सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। नेशनल हाइवे 27 पर बारां जाने वाले रोड़ पर एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। सूचना पर टीम मौके पर गई। उसकी बॉडी अकड़ी हुई थी। आंखे व मुंह खुला हुआ था। उसने नीले रंग की हाफ बाजू टीशर्ट व काले रंग की पुरानी जिंस पहन रखी थी। जिंस के अंदर पजामा भी पहन रखा था। उसके पास से पहचान सम्बंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। व्यक्ति के दाहिने हाथ में एक सिल्वर रंग की घड़ी बंधी थी,जो बन्द पड़ी थी। दाहिने हाथ की बाजू पर लाल रंग का लच्छा व कलाई पर लाल रंग की धागा बंधा था। दाहिन पैर के टखने व पंजे पर पुराना घाव है जिस पर रूई लगाकर उस पर रेस वायर से बांध रखा था। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किया जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version