कोटा उत्तर नगर निगम में सफाई व्यवस्था पूरी तहर से चरमराती जा रही है। निगम प्रशासन की ओर से कोई स्थाई कदम नहीं उठाए जा रहे। कोटा उत्तर नगर निगम के उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कि निगम अधिकारी की घोर लापरवाही है कि कोटा शहर में ऐसी स्थिति आ गई की सफाई कर्मचारियों को, ट्रिपर कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ रही है, धरना प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। ऐसी क्या वजह है कि 4 साल तक कभी दिक्कत नहीं आई लेकिन जैसे ही सरकार बदली भाजपा की सरकार आई तो ट्रिपर कर्मचारियों को परेशानी आ रही है। कर्मचारी कह रहे हैं कि हमारे पीएफ के पैसे जमा नहीं हो रहे हैं, जबकि ठेकेदार कह रहा है कि पीएफ का पैसा जमा कर दिया। निगम की अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करना चाहिए वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है, इसे भी दुरूस्त करना चाहिए। सोनू कुरैशी ने कहा कि कुछ दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों ने वार्डों से लेबर हटा दी जिससे वार्डों में सफाई नहीं हो रही है। शहर में पूरी सफाई व्यवस्था ठप्प हो गई है। इस मामले में हमने आयुक्त कोटा उत्तर नगर निगम को कई बार लिखित में दिया उन्हें अवगत कराया की जो लापरवाह कर्मचारी हैं, उन्हें हटाकर दूसरे लगाए, लेकिन आयुक्त द्वारा गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा जिस कारण से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था बिगड जाएगी। इस लापरवाही की जिम्मेदारी यहां के जनप्रतिनिधि और सरकार की होगी। सोनू कुरैशली ने कहा कि कांग्रेस के समय ऐसे मामले सामने नहीं आए लेकिन अब क्यों आ रहे हैं। मेहनत करने वाले, मजदूर, पिछड़े लोगों को परेशानी आ रही है।