कोटा में सांड ने युवक पर हमला कर दिया। कृष्णा विहार इलाके में हॉस्टल के बाहर खड़े युवक को सांड ने सींग से उठाकर सड़क पर पटक दिया। हमले में युवक की जांघ का मांस फट गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना 2 जुलाई की रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टरों के मुताबिक, 15 से 20 सेंटीमीटर का घाव होने के कारण 30 टांके लगाए गए हैं। अब देखिए, घटना से जुड़ी PHOTOS… रात 9 बजे का किया हमला
रमेश सुवालका ने बताया कि उनके भतीजे शेखर सुवालका (40) का मकान कुन्हाड़ी स्थित कृष्णा विहार में है, जिसके ऊपर हॉस्टल बना हुआ है। 2 जुलाई की रात 9 बजे शेखर घर के बाहर कुछ लोगों और हॉस्टल के छात्रों के साथ बात कर रहा था। इसी दौरान एक सांड ने अचानक शेखर को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। लोगों ने बचाई जान
शेखर की बनियान सांड के सींग में फंस गई और वह उसे घसीटने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने शेखर को बचाया। रमेश ने बताया कि यह सांड अक्सर कॉलोनी में घूमता रहता है। घायल शेखर को कुन्हाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांघ में 30 टांके, पीठ में दर्द
डॉ. अजीत धाकड़ के अनुसार सांड के सींग घुसने से शेखर के कूल्हे के नीचे जांघ का मांस फट गया है। 15 से 20 सेंटीमीटर का घाव होने के कारण 30 टांके लगाए गए हैं। शेखर की पीठ में दर्द की शिकायत के चलते एक्स-रे भी करवाया गया है।
