sai 1721541574 bKub7t

श्री शिरड़ी साईं समिति गढ़ पैलेस की ओर से साई बाबा की भव्य शोभायात्रा आज निकाली जाएगी जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पालकी निकालने से पूर्व भी कई आयोजन किए जाएंगे जिसमें बाबा का पंचामृत अभिषेक होगा, मध्यांतर आरती होगी और उसके बाद दोपहर 3 बजे से पालकी शुरू होगी। गुरू पूर्णिमा महोत्सव के तहत चांदी की पालकी में विराजमान होकर साई बाबा को शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए निकाला जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। भक्त योगेश पंचोली ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश के मंसूरी ढोल साई के दरबार में अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि 350 कार्यकर्ताओं की सूचीबद्ध टीम व्यवस्था संभालेगी व प्रसाद वितरण करेगी, इसके साथ ही यातायात समिति, प्रसाद वितरण समिति, जल समिति, मेडिकल टीम शोभायात्रा में व्यवस्था संभालेंगे। पालकी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। पुष्प वर्षा होगी। दरबार में 250 किलो खिचड़ी प्रसाद वितरण होगा। साई पालकी में जीवंत झाकियां व साई बाबा की पैदल झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। एक पीडित का उपचार करते हुए, भोजन बनाते हुए झांकियां रहेंगी जो भूखे को भोजन कराने का संदेश देंगी। वहीं जरूरतमंदों की सेवा का संदेश भी जाएगा। चांदी की पालकी करीब 40 किलो से अधिक रहेगी।

By

Leave a Reply

You missed