कोटा में महावीर नगर थाना पुलिस ने मैकेनिक की हत्या के आरोपियों का मंगलवार को परेड निकाला। पुलिस की टीम मौका तस्दीक करवाने आरोपियों को अहिंसा सर्किल पर लेकर गई। जिस जगह पर बदमाशों ने मैकेनिक की हत्या की थी, वहां मौका तस्दीक करवाया। इस दौरान बदमाश सिर झुकाकर चलते रहे। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को बदमाशों ने मैकेनिक की हत्या की थी। बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें पीसी रिमांड पर लिया गया। जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया, वहां बदमाशों को लाकर मौका तस्दीक किया गया है। घटनास्थल का मौका तस्दीक करवाना जांच का हिस्सा है। ये था मामला
10 अप्रैल की रात 9 बजे करीब अहिंसा सर्किल के पास गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में कार सवार 4-5 बदमाशों ने मिलकर मैकेनिक सुरेंद्र जाटव (35) पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि सुरेंद्र के वर्कशॉप मालिक इश्तियाक अहमद पर लाठी सरिए से हाथ-पैर तोड़ दिए थे। मौके से फरार हो गए थे। घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। 17 अप्रैल को हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल हाडा, आर्यन हाडा, कृष्णा राठौर, मोहित जैन को बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपी मोहित जैन के खिलाफ कोटा संभाग के अलग-अलग स्थान में 14, आर्यन के खिलाफ 1, कृष्णा राठौर के खिलाफ 4 और राहुल के खिलाफ 2 मामले दर्ज है।

By

Leave a Reply