राजस्थान में हीट वेव के अलर्ट को देखते हुई कोटा में स्कूलों का समय बदला गया है। कोटा में प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट का स्कूल का समय सुबह 7:30 से 11 बजे तक का रहेगा। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी किए हैं। 16 मई तक बदला समय आदेश के तहत कल यानी 22 अप्रैल से लागू होगा। 22 अप्रैल से 16 मई तक जिले के सभी सरकारी/ गैर सरकारी स्कूलों का समय सुबह साढ़े 7 बजे से 11 बजे रहेगा। जिन स्कूलों में मिड डे मील संचालित है उन स्कूलों द्वारा मिड डे मील भोजन व दूध पिलाने की व्यवस्था सुबह 10:30 बजे से पहले ही करने के निर्देश दिए है। स्कूलों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित विभागीय समय अनुसार स्कूल में उपस्थित देंगे। निर्देशों की अवहेलना करने वाले सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में 22-23 अप्रैल से फिर से गर्मी तेज होने लगेगी। अगले 2-4 दिन कई शहरों में दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। इस कारण 23 अप्रैल को राज्य के 7 जिलों में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।