शहर के चंबल गार्डन रोड पर देर रात अजगर सांप दिखाई देने से हडक़म्प मच गया। फुटपाथ पर टापरियों में रह रहा परिवार दहशत के कारण सड़क के सामने वाले छोर पर चला गया। और स्नैक केचर गोविंद शर्मा को सूचना दी। गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर 9 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया। फिर सुरक्षित जंगल में रिलीज किया। गोविंद ने बताया कि घटना रात साढ़े 10 बजे के आसपास की है। अजगर सांप चंबल गार्डन की दीवार पर रेंग रहा था। पास ही पार्किंग में 20-30 लोग टापरियों में मौजूद थे। अजगर को देखकर सभी लोग दहशत में आ गए। टापरियों से निकलकर सड़क के दूसरे छोर पर चल गए। अजगर रेंगता हुआ लकड़ियों के बीच जा छिपा। रात को गश्त कर रही पुलिस की दो गाडियां मौके पर पहुंची। मैने मौके पर जाकर लकड़ियों को हटाया देखा तो 9 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। उसे सावधानीपूर्वक पकड़ा। फारेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना दी। फिर अजगर को जंगल में रिलीज किया। गोविंद ने बताया कि अक्सर बारिश के दिनों में कोबरा व अजगर शिकार की तलाश में अपने बिलों से बाहर निकल आते है।