Site icon Raj Daily News

कोटा में NEET स्टूडेंट ने जहर खाकर सुसाइड किया:झाड़ियों में मिला शव, परिजनों को बोला था- न एग्जाम दूंगा, न घर आऊंगा

whatsapp image 2025 04 24 at 122743 pm 1745477893 A9qZAG

कोटा में नीट स्टूडेंट ने एग्जाम से 11 दिन पहल जहर खा लिया। स्टूडेंट का शव गुरुवार सुबह झाड़ियों में मिला। स्टूडेंट के मोबाइल पर आए परिवार के फोन से उसकी पहचान हुई। पुलिस के अनुसार छात्र की बुधवार रात को आखिरी बार परिवार से बात हुई थी। उसने कहा था कि – न मैं घर आऊंगा और न एग्जाम दूंगा। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- स्टूडेंट रोशन शर्मा (23) दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला था। उसकी बॉडी लैंडमार्क सिटी के पास रेलवे लाइन के नजदीक मिली है। दिल्ली जाने से भी मना कर दिया था पुलिस ने बताया कि रोशन बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोरल पार्क के एक हॉस्टल में रहता था। वो यहां ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रहा था। परिवार के अनुसार 22 अप्रैल को वे रोशन को लेने कोटा आए थे, लेकिन उसने साथ चलने से मना कर दिया था। उसने नाराज होकर कहा था कि- न तो वो एग्जाम देगा, न ही घर आएगा। उसके बाद रोशन हॉस्टल से निकल गया था। रोशन के जाने के बाद परिवार भी दिल्ली के लिए निकल गया था। मोबाइल पर हो रही थी बात परिवार के अनुसार उनकी दिल्ली लौटने के बाद भी रोशन से लगातार बात हो रही थी। उससे आखिरी बात बुधवार रात को हुई थी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि रोशन जहर खाकर सुसाइड किया है। हालांकि, मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि रोशन की बॉडी को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिवार के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। …. कोटा में सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… कोटा में बहन को मैसेज कर फंदे पर लटका स्टूडेंट:सुसाइड नोट में लिखा- NEET के कारण जान नहीं दे रहा हूं, आपकी कोई गलती नहीं कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट का मई के पहले वीक में एग्जाम था। छपरा (बिहार) के रहने वाले छात्र का सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। (पढ़ें पूरी खबर)

Exit mobile version