Site icon Raj Daily News

कोटा मे 90 लाख रुपए की गोल्ड लूट:गोल्ड देने जा रहे कर्मचारी पर बदमाशों ने गाड़ी की टक्कर मार लूट ले गए गोल्ड

whatsapp image 2025 07 02 at 230744 fotor 20250702 1751478436 hG84ac

कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी की ई बाइक को मारी टक्कर बाद में चाकू की नोक पर ले गए 900 ग्राम गोल्ड। शहर में नाकेबंदी करवाई गई। शहर के कैथूनीपोल इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। ज्वेलर्स के कर्मचारी से करीब 900 ग्राम सोने के आभूषण लूट कर भाग निकले बदमाश। लूटे गए सोने के आभूषण की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी से फैल गई। दरअसल महेंद्र नाम का कर्मचारी इंदिरा मार्केट बाजार से ज्वेलरी लेकर सर्राफा बाजार की ओर जा रहा था इस दौरान ही चार-पांच युवकों ने उसको सब्जी मंडी मोहन टॉकीज के सामने रोककर मारपीट की उसे चाकू दिखाकर उसकी स्कूटी भी लेकर भाग निकले। स्कूटी की डिग्गी में सोने के आभूषण रखे थे। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वही वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। पीड़ित कर्मचारी महेंद्र से पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़ित ज्वेलरी शोरूम के मालिक कुलदीप सोनी ने बताया कि करीब 900 ग्राम सोने के आभूषण थे जो कर्मचारी लेकर के जा रहा था सब्जी मंडी के पास में यह लूट की वारदात हुई है।

Exit mobile version