Site icon Raj Daily News

कोटा शहर युवक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन:बोले- मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा शहर; बिजली, किसान और छात्रों की समस्याएं बताई

शहर युवक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्री पर बिजली कटौती, दूषित पानी, मौसमी बीमारियां, बढ़ती बेरोजगारी आत्महत्या, खराब सड़कों, खाद बीज मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कोटा मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा यूथ कांग्रेस कोटा जिला अध्यक्ष मोइनउद्दीन गुड्डू ने बताया कि युवक कांग्रेस कोटा द्वारा आज जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। बताया कि कोटा शहर वासी इन दिनों मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। कोटा के अंदर खराब सड़के, बिजली कटौती, दूषित पेयजल, मौसमी बीमारियां वहीं शिक्षा के क्षेत्र में एडमिशन में आने वाली समस्याओं विद्यालय विश्वविद्यालय, बढ़ती बेरोजगारी, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को समय पर खाद बीज की उपलब्धता जनहित से जुड़े मुद्दे मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में अवगत कराया है। ज्ञापन के दौरान मंडल अध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष मनीष पारेता, समर्थ व्यास,लक्ष्य यादव, दीपांशु चतुर्वेदी, ध्रुव आडवाणी, हरीश नागर हरी शंकर सेन, राजेश वर्मा, महाराज, आशिक खान ब्लॉक उपाध्यक्ष व अन्य कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version