सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिनदहाड़े अनाज मंडी आलनपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी किया था। जिसे कोतवाली थाना पुलिस ने पीछाकर डेढ़ घंटे में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है। पुलिस ने रामजीलाल मीणा निवासी करमपुरा थाना रवाजंना डूंगर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आलनपुर अनाज मंडी से महिन्द्रा ट्रैक्टर RJ-25RD-0224 लाल रंग और टॉली के चोरी होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें ट्रैक्टर खण्डार रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। जिसपर थाने से दो टीमों का गठन किया गया। इसी के साथ ही खण्डार और रवाजंना डूंगर थाने को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रैस करते हुए लहसोड़ा चौकी पहुंची। जहां पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया। शातिराना अंदाज में ट्रैक्टर जानकर को देकर फरार हुआ आरोपी थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी ने लहसोड़ा चौकी से करीब दो किलोमीटर पहले ज्यूस की दुकान लगाने वाले अपने जानकर को ट्रैक्टर दे दिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। लहसोड़ा चौकी पर पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ा तो ड्राइवर ने पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। जहां आरोपी पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर जंगल में भागने लगा। इसी दौरान रणथम्भौर के जंगल दीवार चढ़ते समय आरोपी के पैर में चोट लग गई। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस ने डेढ़ घंटे में ट्रैक्टर चोर को पकड़ा:सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई नाकाबंदी, अनाज मंडी से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर भागा था आरोपी
