डूंगरपुर| कोतवाली पुलिस ने एक हजार रुपए इनामी आरोपी को बाइक समेत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी माथूगामड़ा पाल देपात फला निवासी संजय पुत्र कचरा कटारा ने थाना में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि 5 जून की शाम पांच बजे वह और दो अन्य साथी हिरात निवासी राहुल रोत व कांतिलाल रोत मीणा शहर के बादल महल रोड पर पैदल जा रहे थे। इस दैारान एक वाहनां पर बैठकर अघाए बाइक अघाए बदमाश ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने लातें मुक्के से मारपीट कर चेटे पहुंचाई की रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में घटना में शामिल एक बाल अपचारी काने डिटेन कर कर बाल संप्रेषण गृह में भेजा था। वही शुक्रवार काने थाने की विनेश टीम ने थाने का टाप टेन एक हजार रुपए का इनामी अरेटी मालपुर निवासी संजय उर्फ जसु पुत्र गदापाल कटारा काने गिरफ्तार कर अरेटी के कब्जे से पावर बाइक जब्त कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अरेटी संजय उर्फ सजू के खिलाफ पूर्व में कोतवाली थाने में मारपीट व लूटपाट दो प्रकरण दर्ज है। पुलिस कार्यवाही के दौरान टीम में थानाधिकारी भगवानलाल, सउनि दिलीप सिंह, कांस्टेबल रविंद्र िसंह, शेलेष, हरीश, चंद्रप्रकाश मैजूद थे।