चूरू में गौरीशंकर एंड निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन ने फादर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल द ग्रांड शेखावाटी में आयोजित किया गया। फाउंडेशन कोरोना महामारी में माता-पिता को खो चुकी बेटियों की मदद कर रहा है। फाउंडेशन पिछले चार वर्षों से इन बेटियों के खातों में प्रतिमाह 1500 रुपए की सहायता राशि जमा कर रहा है। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। चूरू विधायक हरलाल सहारण और पवन बगड़िया विशिष्ट अतिथि थे। फाउंडेशन के संरक्षक और ट्रस्टी गौरीशंकर मंडावेवाला, संरक्षिका निर्मला देवी अग्रवाल और डायरेक्टर वेणु गोपाल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आनंद मंडावेवाला, शेरू गोयनका, हरदत्त सहारण, मुरली ऊंटवालिया, महेंद्र राजगढ़िया, डॉ. प्रमोद बाजोरिया, गुरु गोयनका समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा ने किया।