eod 22 1720690122

कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल के बाद उरुग्वे के खिलाड़ियों की फैंस के साथ झड़प हो गई। गुरुवार को इस झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ, जिसमें उरुग्वे के खिलाड़ी डारविन नुनेज कोलंबिया की जर्सी पहने एक प्रशंसक को पीटते नजर आए।

हंगामे से भरे सेमीफाइनल को कोलंबिया ने 1-0 से जीता। टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। कोलंबिया ने आखिरी बार 23 साल पहले 2001 का फाइनल खेला था और अपनी मेजबानी में चैंपियन बनी थी।

बुधवार रात खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले का एक मात्र गोल कोलंबिया के जैफरसन लेरमा ने 39वें मिनट में किया। अब कोलंबिया का सामना रविवर को डिफेंडिंग चैंपियन लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना से होगा। जबकि उरुग्वे की टीम तीसरे स्थान के मुकाबले में कनाडा से खेलेगी।

उरुग्वे के खिलाड़ियों और फैंस की झड़प के फोटो

सेमीफाइनल हराने के बाद उरुग्वे और कोलंबिया के फैंस में झड़प हो गई।
सेमीफाइनल हराने के बाद उरुग्वे और कोलंबिया के फैंस में झड़प हो गई।
फैंस की झड़प में उरुग्वे के आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी भी कूद पड़े।
फैंस की झड़प में उरुग्वे के आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी भी कूद पड़े।

सिक्योरिटी ने संभाला मोर्चा
इस मैच में डेनियल मुनोज को रेड कार्ड दिखाया गया, जबकि 7 खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिए गए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी धक्का मुक्की देखी गई।

मैच के बाद फैंस के बीच हुए झगड़े में डारविन नुनेज और उरुग्वे के दर्जनों खिलाड़ी कूद पड़े। यहां नुनेज कोलंबिया की जर्सी पहने एक फैन को पीटते नजर आए। कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।

39वें मिनट में आया एक मात्र गोल, वापसी नहीं कर सकी उरुग्वे
इस अति रोमांचक मुकाबले में मात्र एक गोल हुआ, जो 39वें मिनट में आया। कोलंबिया के जैफरसन लेरमा ने 39वें मिनट में गोल किया।

कोलंबिया के जैफरसन लेरमा ने मैच में एकमात्र गोल दागा। इस गोल से कोलंबिया ने जीत हासिल की।
कोलंबिया के जैफरसन लेरमा ने मैच में एकमात्र गोल दागा। इस गोल से कोलंबिया ने जीत हासिल की।
जीत के बाद मैदान पर जश्न मनोते कोलंबिया के खिलाड़ी।
जीत के बाद मैदान पर जश्न मनोते कोलंबिया के खिलाड़ी।

Leave a Reply