हनुमानगढ़ टाउन में कोहला टोल प्लाजा पर मंगलवार को टोल शुल्क को लेकर हुए विवाद में एक कार ड्राइवर घायल हो गया। टोल शुल्क को लेकर उसकी टोल कर्मियों से बहस हुई। 22 एनडीआर निवासी कार ड्राइवर अनिल अपनी कार से टोल प्लाजा से गुजर रहा था। इसी दौरान उसका टोल कर्मियों से टोल शुल्क को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान एक टोल कर्मचारी ने पास पड़ी ईंट उठाकर अनिल के सिर पर वार कर दिया। घायल अनिल को तुरंत टाउन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। टाउन थाना पुलिस ने एसआई ज्योति को अस्पताल भेजा है। पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी टोल कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। टाउन थाना अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि हो गई है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।