Site icon Raj Daily News

कौन लेगा विराट, रोहित और जडेजा की जगह:ओपनिंग के लिए 5 दावेदार; सुंदर और साई किशोर कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस

टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापसी कर चुकी है। 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर इंडियन क्रिकेट के 3 दिग्गजों रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया। ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि इन प्लेयर्स की जगह कौन ले सकता है? स्टोरी में आगे हम तीनों प्लेयर्स के 5-5 ऑप्शन जानेंगे, जो इंटरनेशनल और IPL दोनों लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरुआत जडेजा से… 1. रवींद्र जडेजा: 500+ रन और 50+ विकेट
रवींद्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। उन्होंने 2009 में ही भारत के लिए पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला। जडेजा ने 74 टी-20 खेलकर संन्यास लिया, इनमें उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। वर्ल्ड कप के 30 मैचों में जडेजा ने 130 रन बनाने के साथ 22 विकेट लिए। जडेजा टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेले। लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग भी करते हैं। टीम इंडिया को उनकी सबसे बड़ी कमी फील्डिंग में नजर आएगी, वह टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो फील्डिंग से गेम पलटने की काबिलियत रखते थे। कौन करेगा जडेजा को रिप्लेस?
अक्षर पटेल वैसे तो जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत इन दोनों प्लेयर्स के साथ सभी मैच खेलने उतरा। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी 2 स्पिन ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पंड्या फिलहाल जेडजा के बेस्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं। IPL स्टार्स भी कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस 2. रोहित शर्मा: टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर
​​​​​रोहित शर्मा ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया। इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में 6 बॉल पर 6 सिक्स लगा दिए। भारत यह टूर्नामेंट जीता भी था। रोहित ने वर्ल्ड कप जीत के साथ अपना करियर शुरू किया और इसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतकर करियर पर विराम भी लगाया। रोहित टी-20 के टॉप रन स्कोरर रहे, उन्होंने 4231 रन बनाए। वर्ल्ड कप में भी वह विराट के बाद दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। रोहित ने अपनी अटैकिंग बैटिंग और विस्फोटक पारियों में 5 सेंचुरी लगाईं। पिछले वर्ल्ड कप में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर मजबूत स्कोर की नींव रखी थीं। रोहित की बैटिंग के रिप्लेसमेंट तो शायद मिल जाएंगे, लेकिन टी-20 में टीम इंडिया उनकी कप्तानी को सबसे ज्यादा मिस करेगी। रोहित भले ही टेस्ट में कप्तान कोहली और वनडे में कप्तान धोनी जैसी छाप न छोड़ पाए हों, लेकिन टी-20 में उन्होंने अपनी लीडरशिप की नई पहचान बना दी। कौन करेगा रोहित को रिप्लेस? IPL स्टार्स भी कर सकते हैं रोहित को रिप्लेस 3. विराट कोहली: वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर
विराट, नाम जितना बड़ा है, टीम इंडिया के लिए काम भी उतना ही बड़ा किया। जिम्बाब्वे दौरे पर 12 जून 2010 को टी-20 डेब्यू किया। 2012 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला, पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी लगाई। तब से हर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया; 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, लेकिन टीम उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकी और खिताब से दूर रही। टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की बेस्ट टीम अगर बनेगी, तो उसमें पहला नाम विराट का ही होगा। 2022 में खराब फॉर्म होने के बावजूद टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे। इस बार पूरे टूर्नामेंट में नहीं चले, लेकिन फाइनल में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब 76 रन बनाए और उस स्कोर तक पहुंचाया, जहां जीत की उम्मीद की जा सकती थी। वह अपने आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द फाइनल बने और भारत की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपना टी-20 करियर वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर बन कर खत्म किया। विराट जितना अनुभव और मुश्किल सिचुएशन में टीम को संभालने वाला बैटर सदी में 1-2 बार ही आता है। टीम इंडिया उनकी जगह किसी बैटर को शामिल जरूर कर लेगी, लेकिन वह खिलाड़ी उनकी तरह टीम को मुश्किलों से निकाल पाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब आने वाले सालों में ही पता चल पाएगा। कौन करेगा विराट को रिप्लेस? IPL स्टार्स भी कर सकते हैं कोहली को रिप्लेस ​​​​ग्राफिक्स: महेश वर्मा

Exit mobile version