Site icon Raj Daily News

क्यूम्युलस बोर्ड में जयपुर की अर्चना सुराना का चयन:फ्रांस में आयोजित सम्मेलन में हुआ सलेक्शन, डिजाइन शिक्षा में जयपुर को मिली वैश्विक पहचान

डिजाइन शिक्षा के क्षेत्र में जयपुर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना को क्यूम्युलस एसोसिएशन के 2025–2028 कार्यकाल के लिए बोर्ड सदस्य के रूप में चुना गया है। यह चयन हाल ही में फ्रांस के नांतेस में आयोजित क्यूम्युलस नांतेस 2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान किया गया। क्यूम्युलस एसोसिएशन एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो 71 देशों के 400 से अधिक आर्ट, डिजाइन और मीडिया संस्थानों को जोड़ता है। इसकी स्थापना 1990 में आल्टो यूनिवर्सिटी (फिनलैंड) और रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट (यूके) ने मिलकर की थी। यह संस्था हर वर्ष दो बार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर, डिजाइन शिक्षा और शोध को नए दृष्टिकोण से जोड़ती है। इससे पहले अर्चना सुराना 2022 से 2025 तक क्यूम्युलस एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। वे वुमन इन डिजाइन जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और डिजाइन में महिला नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही हैं। चयन के बाद अर्चना सुराना ने कहा कि जयपुर मेरी जड़ है और मुझे गर्व है कि इसी मिट्टी से निकलकर मैं आज दुनिया के सबसे बड़े डिजाइन मंच पर भारत और अपने शहर का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। डिजाइन सिर्फ कला नहीं, एक सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य भारत के युवाओं को वैश्विक सोच और भारतीय संस्कृति के साथ डिजाइन क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

Exit mobile version