17jaipurcity pg13 0 74bd753a a707 4ca1 929a bc8a863f7b17 large FZVhHP

जयपुर | क्रीड़ा हॉकी क्लब और राजस्थान पुलिस ने क्रमश: केडी सिंह स्मृति महिला और वीरेन्द्र सिंह स्मृति पुरुष हॉकी में गुरुवार को खेले गए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। क्रीड़ा हॉकी क्लब ने रजवाड़ा क्लब को 7-0 से हराया। विजयी टीम के लिए खुशी ने 3, चंद्रकला, गौरी, केए खुशी और शिवानी ने 1-1 गोल किया। इसी तरह राजस्थान पुलिस ने पीएसएच एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराया। केशव पांडे और बजरंग ने 2-2 जबकि विक्की, यशपाल और हेतम ने 1-1 गोल किया। पुरुष वर्ग के दूसरे मुकाबले में जयपुर एकादश ने राम्स क्लब को 4-0 से हराया। हर्षवर्धन, तनवीर, पुलकित केसरी और अंकित रावत ने 1-1 गोल किया। महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले में गुर नरेन्दर क्लब ने सीनियर सेकंडरी स्कूल, बस्सी को 3-1 से हराया। आयोजक सुरेन्द्र राणावत ने बताया कि महिला मैच में अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य और पुरुष मैच में अतिथि डीसीपी वेस्ट अमित कुमार थे।

Leave a Reply