whatsapp image 2024 07 11 at 71909 pm 1720706710 FruOOC

ब्यावर के एचपीसीएल पेट्रोल पंप की दीवार के पास 125 फीट लंबी सुरंग बना क्रूड ऑयल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर आईओसीएल ब्यावर के अधिकारियों ने फरवरी 2024 में एसओजी में एफआईआर दर्ज करवाई थी। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 13 फरवरी 2024 को आईओसीएल के सीनियर अनुरक्षण प्रबंधक शेर सिंह चौहान की ओर से एसओजी में एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि पाली जिले के बर गांव में एचपीसीएल पेट्रोल पंप की दीवार में छेद कर सुरंग बनाकर क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा है। इसके बाद मामले की जांच डिप्टी शिव कुमार भारद्वाज को दी गई। मामला दर्ज होने के बाद मौके से फुट और फिंगर प्रिंट लेने के साथ अलग-अलग टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि पंप के अंदर ग्राउंड में चैंबर बना लोहे की सीट व फर्म लगाकर 125 फिट लम्बी सुरंग बनाई और फिर ऑयल चोरी किया जा रहा था। एसओजी की जांच में सामने आया आकाश जैन व सोहनराम ने राजू उर्फ भूपेन्द्र निवासी देवगढ़, भगवान उर्फ भग्गी उर्फ भग्गु निवासी देवगढ़ के साथ मिलकर एक गैंग बना रखी हैं। यह गैंग क्रूड ऑयल चोरी करने का काम करती है। इधर, जैसे ही आरोपियों को भनक लगी कि इनकी गिरफ्तारी हो सकती है ये फरार हो गए थे। इधर, एसओजी के एडीजी ने सोहनराम बिश्नोई व आकाश जैन पर 10-10 हजार रुपए की इनाम रखा। इस पर आरोपी सोहनराम को जोधपुर आईजी की साइक्लोन टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में फरार चल रहे भूपेंद्र सिंह को गुजरात के मोरबी और भगवान सिंह को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई है।

By

Leave a Reply