कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में विश्व क्वांटम दिवस पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भौतिकी विभाग और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की ओर से बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. नरेंद्र जाखड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने “क्वांटम यांत्रिकीः हमारे दैनिक जीवन में विकास से क्रांति तक” विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. जाखड़ ने क्वांटम यांत्रिकी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि आज के युग में क्वांटम तकनीक तेजी से विकसित हो रही है। यह तकनीक चिकित्सा, संचार, कंप्यूटिंग और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं सहित करीब 40 छात्राएं मौजूद रहीं। व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने ब्लैक होल, क्वांटम कंप्यूटिंग से जुड़े सवाल पूछे। मुख्य वक्ता ने सभी प्रश्नों का समाधान किया।