gif 09 3 1720703997 Ks0gwh

स्कूल ले जाने वाली बसों में हो रही लापरवाही को लेकर गुरुवार को पुलिस सख्त नजर आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राइवेट स्कूल की दो बसों को जब्त किया है। पुलिस ने जब दोनों स्कूल बस को जांच के लिए रोका था तो उनमें बच्चें क्षमता से दो गुना भरे हुए थे। बाल वाहिनी में क्षमता से ज्यादा बच्चे थे विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह थाने का जाब्ता अपने क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो स्कूल बस को रोककर जांच की। स्कूल बस में 35 से 40 बच्चों को बैठाने की क्षमता थी। लेकिन प्रत्येक बस में 70 से ज्यादा बच्चों को ठूस रखा था। गर्मी और भीड़ के कारण बस में बच्चों की हालत भी खराब हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने बस ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए दोनों बसों को जब्त थाने लेकर आई। पुलिस का कहना था कि बाल वाहिनी में इस तरह से बच्चों के साथ खिलवाड़ काफी घातक है। इसी कारण से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

By

Leave a Reply