कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी का काम करने और जनता के बीच जाने को कहा है। खड़गे ने पद लेकर काम नहीं करने वाले नेताओं को फटकार लगाते हुए काम नहीं करने पर पद से छुट्टी करने की भी चेतावनी दी। खड़गे ने जिलाध्यक्षों और कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के दौरान कई मुद्दों पर नेताओं को खरी-खरी सुनाते हुए काम करने का तरीका सुधारने की नसीहत दी। जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान खड़गे ने सहप्रभारी और जिलाध्यक्ष को फटकार लनगाई। कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के दौरान खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को हर हाल में ग्रासरूट स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने के काम में जुटने को कहा। नेताओं को अनुशासन में रहने और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने के लिए भी चेताया। बैठक में खड़गे ने काम नहीं करने वाले जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने के लिए कहा है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में अच्छा काम हो रहा है और जयपुर से हमारी जय होगी। मंडलों की जानकारी नहीं दे पाए जिलाध्यक्ष तो नाराज हुए खड़गे जिलाध्यक्षों की बैठक में मंडलों के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाने पर खड़गे ने नाराजगी जताई। खड़गे ने टोंक जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा से मंडलों के गठन और वहां के कामकाज के बारे में सवाल पूछे। जब जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष और मंडलो की कार्यकारिणी बनाने की बात कही तो खड़गे ने बिना तैयारी आने पर नाराजगी जताई और जिलाध्यक्ष से कहा कि ये सब चीजें तो पता होनी चाहिण्, बिना तैयारी आने का कोई मतलब नहीं है। इस पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मामला संभाला और कहा कि मंडलों की कार्यकारिणी बना दी है, जिलाध्यक्ष वही बात कह रहे थे, वे ढंग से बता नहीं पाए। सहप्रभारी से खड़गे ने पूछा- प्रभार वाले जिलों में कितनी बैठक ली, कभी रजिस्टर चैक किया? बैठक के दौरान खड़गे ने सहप्रभारी ऋत्विक मकवाना से सवाल जवाब किए। खड़गे ने सहप्रभारी से पूछा कि अपने प्रभार वाले जिलों में कितनी बार गए? कितनी बार आपने वहां बैठक ली? बैठक में कितने पदाधिकारी आए, रजिस्टर देखा, उनके दस्तखत देखे? सहप्रभारी ने प्रभार वाले जिलों में दौरे करने की बात कही लेकिन खड़े इससे संतुष्ट नहीं हुए। बैठक में खड़गे बोले- फील्ड में निकलें नेता, लोगों के बीच रहकर संगठन को मजबूत करें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तोतूका भवन में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में नेताओं को फील्ड में उतरकर संगठन के काम में जुटने की नसीहत दी। खड़गे ने गांव से लेकर मंडल, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल करके लगातार नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और जनता के बीच रहने को कहा। खड़गे ने एकजुटता औ अनुशासन पर भी जोर देने की नसीहत देते हुए कहा कि सब एकजुटता से जनता के बीच जाकर पार्टी की बात कहेंगे तो संगठन अपने आप मजबूत हो जाएगा। खड़गे बोले- जयपुर से हमारी जय होगी, मैंने सबकी बात सुनी है खड़गे ने जिलाध्यक्षों, कॉडिनेशन कमेटी और विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस अच्छा काम कर रही है ,पार्टी को यहां मजबूती मिलेगी और जयपुर से हमारी जय हो जाएगी। संगठन को मजबूत करने के लिए हम ग्रास रूट तक जा रहे हैं। मंडल, ब्लॉक, जिला मजबूत होंगे तो पार्टी मजबूत होगी। मैंने कार्यकर्ताओं की बात सुनी, जिलाध्यक्षों की बात सुनी और प्रदेश कार्यकारिणी की बात सुनी है। अगर ये लोग कुछ जिले और ब्लॉक बदलना चाहते हैं तो वहां पर ऑब्जर्वर लगाकर मजबूत चेहरों को वहां नियुक्त करें, जिससे कि संगठन को मजबूत करने में दिक्कत नहीं आए।