moments 41 1744391750 7t7fcA

एमएस धोनी का कप्तानी करना भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सका। शुक्रवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। यह CSK की लगातार 5वीं हार है। कोलकाता से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली। टीम से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए सुनील नरेन ने बेहद किफायती बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में महज 13 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी को पवेलियन भेजा। फिर बैटिंग करते हुए नरेन ने महज 18 गेंद पर 5 छक्के लगाकर 44 रन की पारी खेल दी। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच चेन्नई से शिवम दुबे और विजय शंकर ही फाइट दिखाते नजर आए। दोनों टीम के टॉप स्कोरर रहे। शंकर ने 29 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। वहीं दुबे ने 31 रन बनाकर चेन्नई को 100 रन के पार किया। 4. टर्निंग पॉइंट विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने चेन्नई को संभाल लिया था। दोनों टीम को 50 के पार पहुंचा चुके थे, तभी 10वें ओवर में चक्रवर्ती ने शंकर को पवेलियन भेज दिया। 59 रन पर तीसरा विकेट गिरा, टीम ने अगले 20 रन बनाने में 6 और विकेट गंवा दिया। शंकर-त्रिपाठी की पार्टनरशिप टूटना CSK के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। 5. नूर अहमद के पास पर्पल कैप चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने 1 विकेट लिया, वे पर्पल कैप हासिल किए हुए हैं। लखनऊ के निकोलस पूरन के पास ओरेंज कैप हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अब पॉइंट्स टेबल में छठे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

By

Leave a Reply

You missed