टोंक में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) दिनेश कुमार जलथुरिया की निवाई निवासी भांजी खुशबू कंवरिया ने पहले ही प्रयास में आरजेएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। खुशबू की 175वीं रैंक आई है। खुशबू ने बचपन से अपने मामा के साथ रहकर उनके मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की है। खुशबू ने कहा- बचपन से ही मामा के अनुशासित और सादगीपूर्ण जीवन शैली प्रभावित हूं। उन्हे जज की कुर्सी पर बैठा देख बचपन में ही जज बनना तय कर लिया था। निवाई में जैन नसियां के पास ऊपरला बास निवासी नंदकिशोर कंवरिया और हेमलता कुमारी की पुत्री खशबू कंवरिया शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं। वह बचपन से ही अपने मामा दिनेश कुमार जलुथरिया के साथ रही। मामा से मिली गाइडेंस खुशबू ने बताया कि वह अलग-अलग स्थानों में पोस्टिंग के दौरान मामा के साथ कोर्ट जाया करती थी और कोर्ट की कार्रवाई गौर से देखती थी। उसे यह सब देखना अच्छा लगता था। मामा ने उसकी रुचि देखी तो उसे न्यायिक सेवा में जाने के लिए गाइड किया। जिसका परिणाम यह रहा कि वह पहले ही प्रयास में सिलेक्ट हो गई। खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय पिता नंदकिशोर के आशीर्वाद, मां हेमलता और मामा दिनेश कुमार की मेहनत-गाइडेंस को दिया है।