whatsappvideo2025 01 23at2131101 ezgifcom resize 1737648674 MXVGzb

जयपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे-21 पर खाटू श्याम (रींगस) से कुंभ मेला के लिए प्रयागराज जा रही एक स्लीपर बस पलट गई। हादसा सड़क पर अचानक आई एक बेसहारा गाय को बचाने की कोशिश में हुआ। इस वजह से बस में सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 8 बजे, गांव छोकरवाड़ा में एचपी पेट्रोल पंप के सामने हुई। सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला। खेड़ली मोड़ थाना पुलिस ने बताया- बस में खाटू श्याम से प्रयागराज की यात्रा पर जाने वाले यात्री सवार थे। अचानक सड़क पर आए आवारा गोवंश को बचाने के प्रयास में ड्राइवर से कंट्रोल छूट गया, जिससे यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलट गई। इसमें कुछ लोगों को हल्की चोट आई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से महवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सड़क किनारे हटा दिया है। रात करीब 9 बजे तक जयपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे-21 पर यातायात बहाल हो चुका था।

By

Leave a Reply