जैतसर के 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति 3 जीबी मिनी बैंक में हुए 9 करोड़ रुपए के गबन मामले में खाताधारकों का 95 दिन से चल रहा धरना स्थगित हो गया है। प्रशासन ने खाताधारकों को दो किस्तों में राशि वापसी का आश्वासन दिया है। प्रशासन और खाताधारकों के बीच सोमवार रात हुई बैठक में यह सहमति बनी कि 50 प्रतिशत राशि 30 जून तक और शेष राशि दिसंबर तक लौटा दी जाएगी। इस समझौते के बाद मंगलवार सुबह 11:30 बजे गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक जैतसर के सामने एक औपचारिक बैठक हुई। बैठक में भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण गोयल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। नेतृत्वकर्ता सौरभ मोंगा ने खाताधारकों को समझौते की जानकारी दी। धरना स्थगित होने के बाद खाताधारकों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर खुशी का इजहार किया। प्रशासन की जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर गबन मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, आरोपियों की संपत्ति की कुर्की से वसूल होने वाली राशि के बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है। खाताधारकों को उम्मीद है कि प्रशासन के आश्वासन के बाद उनकी रकम जल्द वापस मिल जाएगी।