जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड पर खातीपुरा फेज द्वितीय चरण के तहत पिट लाइन से जुड़ा तकनीकी काम 13 जुलाई 2025 को किया जाएगा। इस काम की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। 12 और 13 जुलाई को उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द, आंशिक रूप से रद्द और मार्ग परिवर्तित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- खातीपुरा में चल रहे इस कार्य के कारण यात्रियों को कुछ ट्रेनों में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। कुछ ट्रेनें जहां अपने शुरुआती स्टेशन से ही रद्द रहेंगी, वहीं कुछ ट्रेनें बीच रास्ते से शुरू या खत्म होंगी। कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जो अब दूसरे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। यात्रियों को रवाना होने से पहले समय और स्टेशन की जांच करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया- 13 जुलाई को जयपुर से रवाना होने वाली 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल और रेवाड़ी से लौटने वाली 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल पूरी तरह रद्द रहेगी। इसके अलावा 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। वहीं, 12 और 13 जुलाई को 7 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द 13 जुलाई 2025 को दो स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी: 1. 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन
जयपुर से रेवाड़ी के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई को रद्द रहेगी। 2. 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन
रेवाड़ी से जयपुर लौटने वाली यह स्पेशल ट्रेन भी 13 जुलाई को रद्द रहेगी। इन ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द रहेगा 1. 51973 मथुरा-जयपुर पैसेंजर (13 जुलाई 2025) यह ट्रेन 13 जुलाई को मथुरा से चलेगी लेकिन खातीपुरा तक ही जाएगी। खातीपुरा से जयपुर के बीच रद्द रहेगी। 2. 51974 जयपुर-मथुरा पैसेंजर (13 जुलाई 2025) यह ट्रेन 13 जुलाई को जयपुर से शुरू नहीं होकर खातीपुरा से मथुरा जाएगी। जयपुर से खातीपुरा के बीच रद्द रहेगी। 3. 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी (13 जुलाई 2025) यह ट्रेन आगरा फोर्ट से चलेगी लेकिन बांदीकुई तक ही पहुंचेगी। बांदीकुई से अजमेर के बीच रद्द रहेगी। 4. 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी (13 जुलाई 2025) यह ट्रेन अजमेर से शुरू नहीं होकर बांदीकुई से आगरा फोर्ट के लिए चलेगी। अजमेर से बांदीकुई के बीच रद्द रहेगी। इन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है 1. 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस (12 जुलाई 2025)
यह ट्रेन फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के बजाय फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। रींगस, नीम का थाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 2. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (12 जुलाई 2025)
यह ट्रेन रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर जाएगी। नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 3. 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी (13 जुलाई 2025)
यह ट्रेन रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के बजाय रेवाड़ी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर चलेगी। नारनौल, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 4. 20964 वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस (12 जुलाई 2025) यह ट्रेन रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा के बजाय रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी। नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 5. 14661 बाड़मेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 13 जुलाई 2025 को यह ट्रेन फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी के बजाय फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। ठहराव: रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 6. 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई 2025 को यह ट्रेन भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के बजाय भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर जाएगी। यह ट्रेन बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 7. 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 12 जुलाई 2025 को प्रयागराज से चलेगी यह ट्रेन आगरा कैंट-मथुरा-अलवर-जयपुर की जगह आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर चलेगी। यह ट्रेन बयाना ,गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।