कोटा| मानसगांव पंचायत में कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई हुई। उन्होंने परिवादियों की समस्या व्यक्तिगत सुनी एवं संबंधित विभाग को निश्चित समय सीमा में परिवाद निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार एवं प्रशासन आमजन की समस्याओं के लिए संवेदनशील और जवाबदेह है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक गजेंद्र सिंह ने बताया जनसुनवाई में कुल 54 परिवाद आए। मानसगांव खातेदारी भूमि पर बसा होने से किसी को भी पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम मनीषा तिवारी को आदेशित किया कि वे अपेक्षित कार्यवाही कर पट्टे दिलवाने की व्यवस्था कराएं।